(www.hapurhulchul.com) हापुड़ थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव छतनौरा में गांव का गंदा पानी खेतों में जाने से परेशान किसान मोहित ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था |
अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो (If the problem is not resolved)
‘हापुड़ हलचल’ की रिपोर्ट के मुताबित बता दें कि गांव के रहने वाले मोहित की गांव से सटी हुई 5 बीघा कृषि भूमि है | मामले में 7 सितंबर को पीड़ित ने एसडीएम और पुलिस अधिकारियों से शिकायत की थी | जिसमें उसने कहा था कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह परिवार के साथ कलेक्ट्रेट पर आत्मदाह करेगा, इससे आहत किसान ने जहरीला पदार्थ खा लिया था | आनन-फानन में सिखैड़ा सीएचसी में किसान को भर्ती कराया गया | जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ रेफर किया गया |
एडीएम संदीप कुमार ने बताया (ADM Sandeep Kumar told)
वहीं, तहसील प्रशासन की टीम ने जेसीबी से खुदाई कर जलनिकासी की समस्या का निस्तारण कर दिया है | वहीं एडीएम संदीप कुमार ने बताया जिस भूमि पर कब्जा बताया जा रहा था, उसे कब्जामुक्त कराकर वहां गांव के पानी की निकासी का रास्ता बना दिया गया है | अब गांव में किसी प्रकार का विवाद नहीं है |