(www.hapurhulchul.com) हापुड़ | परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 820 वाहनों के पंजीकरण निलंबित कर दिए | 15 साल पुराने वाहनों पर कार्रवाई की गई है | इसके बाद भी यदि वाहन स्वामी अनापत्ति प्रमाण-पत्र नहीं लेते हैं तो फिर पकड़े जाने पर वाहन को स्क्रैप किया जाएगा |
https://hapurhulchul.com/?p=19056
एआरटीओ प्रशासन छवि सिंह चौहान ने बताया कि (In the meeting DM Prerna Sharma said that)
NGT के आदेशों के बाद NCR क्षेत्र में 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया | जिसके बाद उक्त वाहनों को करीब 90 दिन पहले नोटिस जारी कर प्रदेश के चिन्हित 34 जिलों में से किसी अन्य जिले या राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से बाहर राज्यों के किसी जिले के लिए अनापत्ति प्रमाण-पत्र लेने के निर्देश दिए गए थे | उक्त मामले में 15 साल पुराने 820 पेट्रोल और डीजल वाहनों के पंजीकरण को निलंबित कर दिया गया है | एआरटीओ प्रशासन छवि सिंह चौहान ने बताया कि 15 साल पुराने 820 वाहनों के पंजीकरण निलंबित कर दिए गए हैं | पंजीकरण 6 माह तक निलंबित रहने पर वाहन का पंजीकरण निरस्त किया जाएगा |
[banner id="981"]