(www.hapurhulchul.com) हापुड़ की धौलाना विधानसभा क्षेत्र से विधायक धर्मेश तोमर ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की | उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए पिलखुवा-धौलाना मार्ग को चार लाइन और धौलाना को आइटीआई हब बनाए जाने की भी मांग की है |
https://hapurhulchul.com/?p=18086
जिससे 12 किलोमीटर के क्षेत्र में (Due to which in an area of 12 kilometers)
विधायक ने बताया कि पिलखुवा से धौलाना का मार्ग चार लेन होगा तो ट्रांसपोर्ट की उचित व्यवस्था मिलने पर यहां ज्यादा फैक्ट्रियां स्थापित होंगी | जिससे 12 किलोमीटर के क्षेत्र में पड़ने वाले गांव चोड़ा, कंदौला, हावल, बौड़ा खुर्द और सिखैड़ा सहित कई गांव के युवाओं को रोजगार मिलेगा | उन्होंने बताया कि हापुड़ जिले का विस्तार होता है तो विधानसभा क्षेत्र का नया परिसीमन बनेगा और हापुड़ लोकसभा क्षेत्र बन जाएगा |
सीएम ने उनकी वार्ता सुनकर (CM heard his talk)
उन्होंने अन्य समस्याओं पर भी सीएम से चर्चा की है | सीएम ने उनकी वार्ता सुनकर सभी समस्याओं के जल्द से जल्द निस्तारण कराए जाने का आश्वासन दिया है | सीएम योगी आदित्यनाथ क्षेत्र के विकास के लिए आवश्यक प्रभावी कार्य करेंगे | इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र को आइटी हब बनने की और पहल करने की भी मांग की | जिससे युवाओं को रोजगार के नये अवसर मिल सकें |
http://UC5fXxdCBTyC59aixNKrAc3g