(www.hapurhulchul.com) हापुड़ | नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सिकंदरगेट में बंद मकान में रखे फ्रिज शार्ट सर्किट होने से आग लग गई | इस दौरान स्थानीय लोगों ने आग की सूचना दमकल विभाग को दी | सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जल्द ही दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया |
https://hapurhulchul.com/?p=18081
काम के सिलसिले से (for work)
नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सिकंदर गेट चौकी के पास भूरे अपने मकान में परिवार के लोगों के साथ रहता है और किसी काम के सिलसिले से भूरे परिजनों के साथ कहीं बाहर गया हुआ था | जाने से पहले उसने मकान का ताला लगा दिय था, अचानक उसके मकान से धुआं निकलने लगा | आग का धुआं निकलता देखकर आसपास के लोगों ने जंगले से अंदर झांक कर देखा तो पता चला कि फ्रिज में शार्ट सर्किट से आग लग गई है |
सीएफओ मनु शर्मा ने बताया कि (CFO Manu Sharma told that)
इसके बाद लोगों ने पीड़ित और पुलिस को कॉल कर सूचना दी | वहीं पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद काबू आग पर काबू पा लिया | सीएफओ मनु शर्मा ने बताया कि एक मकान में आग लगने कि सूचना दमकल विभाग को दी गई थी | टीम मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पाया लिया गया | प्रथम दृष्टियां फ्रिज में शॉर्ट सर्किट से आग लगना सामने आया है | मामले कि जांच भी की जा रही है |
http://UC5fXxdCBTyC59aixNKrAc3g