(www.hapurhulchul.com) हापुड़ | बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के कस्बे में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई थी | मौके पर लोगों ने दोनों पक्ष के युवकों को समझाकर शांत कर दिया था | शुक्रवार की रात को वह फिर आमने-सामने आ गए धारदार हथियार से एक दूसरे पर हमला कर दिया | मारपीट में तीनों युवक घायल हो गए | मामला अलग-अलग समुदाय से जुड़ा होने के चलते डीएसपी और तहसीलदार के नेतृत्व में दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची |
वहां पर मौजूद दोनों पक्षों के जिम्मेदार लोगों ने (The responsible people from both sides present there)
पुलिस के अनुसार बहादुरगढ़ कस्बे में बृहस्पतिवार को समीर और मुले व लक्ष्मण दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, उसके बाद मारपीट होने लगी | वहां पर मौजूद दोनों पक्षों के जिम्मेदार लोगों ने इनको समझा भुझाकर शांत किया और वहां से भेज दिया | वहीं शुक्रवार की रात को दोनों पक्ष दोबारा से आमने-सामने आ गए |
डीएसपी आशुतोष शिवम ने बताया कि (DSP Ashutosh Shivam told that)
बृहस्तिवार के विवाद की रंजिश के चलते दोनों पक्ष के युवकों ने एक-दूसरे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया | जिससे समीर, मल्ले और लक्ष्मण घायल हो गए | सूचना पर बहादुरगढ़ थाना प्रभारी सुरेश कुमार, तहसीलदार सीमा सिंह, डीएसपी आशुतोष शिवम, गढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंथे | वहां पर दोनों पक्ष के लोगों को समझाकर व उचित कार्रवाई का भरोसा देकर मामला शांत किया | डीएसपी आशुतोष शिवम ने बताया कि तनाव जैसी कोई स्थिति नहीं है | दोनों पक्ष के समझदार लोगों की मदद से स्थिति सामान्य है | उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है | पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है |
सवाददाता हिमांशु वर्मा की खास रिपोर्ट