हापुड़- एचपीडीए ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर किया योगाभ्यास और वृक्षारोपण का आयोजन
हापुड़, 21 जून 2025 — हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण (HPDA) द्वारा 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर डॉ. राममनोहर लोहिया पार्क, आनंद विहार आवासीय योजना में भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में योगाचार्य डॉ. आशुतोष कुमार सिंह (आरोग्यम् योग केंद्र, हापुड़) ने प्रतिभागियों को विभिन्न योग आसनों और प्राणायाम का अभ्यास कराया और उनके स्वास्थ्य व मानसिक लाभों पर विस्तृत जानकारी दी। योग सत्र में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. नितिन गौंड, अधिकारीगण, कर्मचारीगण और आवासीय योजना के निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
वृक्षारोपण से जुड़ा संकल्प
योग कार्यक्रम के उपरांत, ब्लॉक एल स्थित पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश सरकार के माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)श्री नरेन्द्र कश्यप (पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग), जिलाध्यक्ष भाजपा हापुड़ श्री नरेश तोमर, उपजिलाधिकारी श्रीमती इला प्रकाश, एचपीडीए उपाध्यक्ष डॉ. नितिन गौंड सहित अनेक अधिकारी और कर्मचारी सम्मिलित हुए।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रभारी सचिव श्री प्रवीण गुप्ता, अधिशासी अभियंता श्री तेजवीर सिंह, अवर अभियंता श्री पीयूष जैन, श्री अजय सिंघल, श्री महेश चंद्र उप्रेती तथा प्राधिकरण के अन्य स्टाफ भी सक्रिय रूप से सम्मिलित रहे।
उद्देश्य और संदेश
यह आयोजन न केवल स्वस्थ जीवनशैली और योग के प्रचार-प्रसार को समर्पित रहा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के संकल्प के साथ समापन हुआ। एचपीडीए द्वारा किया गया यह प्रयास जनपद हापुड़ के सतत विकास और जनजागरूकता की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।