(www.hapurhulchul.com) ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 21 में करीब 1 हजार एकड़ में फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा फिल्म सिटी को जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास बनाया जा रहा है | फिल्म सिटी को 7 जोन में बांटा जाएगा कहा जा रहा है की इसका मॉडल तैयार कर लिया गया है | अगर फिल्म सिटी बनाती है तो इसका नजारा देखने लायक होगा |
https://hapurhulchul.com/?p=16663
इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को (Apart from this, Bollywood actor Akshay Kumar)
फिल्म सिटी के पहले चरण का निर्माण बोनी कपूर की बेव्यू प्रोजेक्ट और रियल एस्टेट कंपनी भूटानी ग्रुप करेगा | इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को भी इसमें शामिल किया जा सकता है, बोली में वह भी शामिल हुए थे | फिल्म सिटी को बनाने के लिए आयोजित की गई बोली में चार कंपनीज आगे आई है और दो बार टेंडर भी जारी किया जा चुका है |
इसने प्रशासनिक और क्रिएटिव हब के (It served as an administrative and creative hub.)
पहले चरण में फिल्म सिटी का प्रवेश द्वार बनाया जायेगा | जो की करीब 10 एकड़ में होगा | इसने प्रशासनिक और क्रिएटिव हब के साथ सिग्नेचर टावर होगा | पहले चरण में कुल 230 एकड़ में फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा | जिसे तय समय में पूरा किया जाएगा |
दूसरे चरण में किए जाने वाले फिल्म सिटी के (Film City to be built in the second phase)
इस में से 155 एकड़ एरिया में औद्योगिक और 75 एकड़ एरिया में वाणिज्यिक गतिविधियां होगी | दूसरे चरण में किए जाने वाले फिल्म सिटी के निर्माण कार्य के लिए पहले चरण वाली कंपनी को प्राथमिकता दी जाएगी | निर्माण कार्य आठ साल में पूरा किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा और न पूरा करने पर कंपनी पर जुर्माना भी लगाया जाएगा |
सवाददाता हिमांशु वर्मा की खास रिपोर्ट