(www.hapurhulchul.com) ग्रेटर नोएडा की तरह ही ग्रेटर नोएडा फेस टू के निर्माण की योजना बना ली गई है | यह नया शहर ग्रेटर नोएडा फेस टू सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस रहने वाला है | ग्रेटर नोएडा फेस टू का निर्माण लगभग 35 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल की भूमि में किया जायेगा | इस शहर के बसाए जाने से आस पास के 162 गांवो को फायदा होने वाला है |
https://hapurhulchul.com/?p=16798
और साथ ही ये भी आदेश दिया गया है की (And it has also been ordered that)
ग्रेटर नोएडा फेस टू प्रोजेक्ट के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है और साथ ही ये भी आदेश दिया गया है की अब इन चुने गए गांवो में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण नही किया जायेगा | अगर इस शहर को पूरी तरह बसाने की बात की जाए तो इसको बसाने में लगभग बीस वर्षो का समय लग सकता है |
इस शहर को कुल आठ हिस्सो मे बाटकर बसाने की योजना तैयार की गई है | हालाकि ड्रेनेज सिस्टम, वाटर सप्लाई, पावर सप्लाई और बाकी इंटरनल इन्फ्रास्ट्रक्चर अलग अलग होगा | ये शहर एशिया का सबसे सुंदर शहर होने वाला है |
अधिसूचना जारी होने के बाद (After the notification is issue)
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का दावा है की नया ग्रेटर नोएडा शहर भारत ही नहीं बल्कि पूरे एशिया में सबसे सुंदर शहर होगा | अधिसूचना जारी होने के बाद तैयार हुए वर्ग सर्किल में प्रभारी भी तैनात कर दिए गए है | ग्रेटर नोएडा फेस टू में करीब चालीस गांवो की जमीन आयेगी |
इसमें दादरी तहसील के गांव नई बस्ती,फूलपुर,आनंदपुर,खंडेदा , जारचा, रानोली,खटाना,शाहपुर , छौलस, गेसूपुर और भराना, बादलपुर , अच्छेजा ,ऊंचा अमीपुर आदि गांव शामिल होगे | इसके अलावा पिलखुवा और गुलावठी के नजदीक के कुछ गांव भी इस में शामिल होगे |
सवाददाता हिमांशु वर्मा की खास रिपोर्ट