
(www.hapurhulchul.com) हापुड़ | अब से पहले भी 10 बसे चुनाव में लग चुकी है, चुनाव में लगातार हापुड़ से बसे जा रही है |लोकसभा चुनाव में रोडवेज के स्थानीय हापुड़ की ग्यारह बसे और लगा दी गई है | जिस कारण रुटो पर बसो की कमी से यात्रियों को दिक्कत झेलनी पड़ रही है अब से पहले भी पंद्रह बसे चुनाव में भेजी जा चुकी है | तीसरे चरण के चुनाव में बसे लगातार जा रही है |
https://hapurhulchul.com/?p=16655
अब फिर से हापुड़ डिपो द्वारा (Now again by Hapur Depot)
इस से पहले डिमांड पर पंद्रह रोडवेज बसे भेजी गई थी , अब फिर से हापुड़ डिपो द्वारा ग्यारह और बसे चुनाव में लगा दी गई है | बसों के चुनाव में लगाए जाने से रूटो पर यात्रियों को आगे दिक्कतें झेलनी पड़ सकती है | बसों की कमी रूटों पर हो सकती है | एआरएम रणजीत सिंह ने बताया की ग्यारह रोडवेज बसे चुनाव में भेजी गई है | चुनाव में बसों के जाने से यात्रियों को कोई दिक्कत नही होने दी जाएगी | लंबे रूटों से बसे लोकल रूटों पर लगा दी जाएगी |
सवाददाता हिमांशु वर्मा की खास रिपोर्ट
[banner id="981"]