(www.hapurhulchul.com) भारत ने रोड नेटवर्क में चीन को पछाड़ दिया है | चीन को पछाड़ कर भारत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा रोड नेटवर्क वाला देश बना है | शीर्ष पर अभी भी यूएसए बना हुआ है | चीन को पछाड़ कर भारत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा रोड संपर्क वाला देश बना है | यूएसए में 68 लाख किलोमीटर तक रोड का जाल बिछा हुआ है |
https://hapurhulchul.com/?p=16650
चीन में 51.9 लाख किलोमीटर तक (Up to 51.9 lakh kilometers in China)
जबकि भारत में 63.7 लाख किलोमीटर का सड़कों का जाल बिछा हुआ है | चीन में 51.9 लाख किलोमीटर तक सड़कों का जाल है | ब्राजील में 20 लाख, रूस में 15.2 लाख, फ्रांस में 10.5 लाख, कनाडा में 10.4 लाख, आस्ट्रेलिया में 8.73 लाख किलोमीटर, मैक्सिको में 8.17 लाख किलोमीटर और साउथ अफ्रीका में 7.50 लाख किलोमीटर की सड़कें बिछी हैं |
केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी जब से (Since Union Minister Nitin Gadkari)
भारत में काफी तेजी से सड़कों और हाइवे का निर्माण हो रहा है | केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी जब से केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री बने है तब से देश में सड़कों का जाल खूब बिछा है | कई सड़कों का कायाकल्प हुआ है | आज यकीनन सड़क सही हुई है और यातायात भी सुगम हुआ है | सरकार की ओर से दावा भी किया गया है कि आने वाले कुछ समय में भारत की सड़कें अमेरिका की सड़कों को टक्कर दे सकेगी | विश्व में दूसरे बड़े रोड़ जाल वाले देश का श्रेय भारत को मिला है | जबकि भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान टॉप दस देशों की सूची में भी शामिल नहीं है |
अभी भारत से अमेरिका की सड़कों से (Now from the streets of India to America)
चीन को पछाड़कर भारत सड़क नेटवर्क मामले में विश्व का दूसरा सबसे बड़ा रोड नेटवर्क वाला देश बन चुका है | अभी भारत से अमेरिका की सड़कों से पांच लाख किलोमीटर ही कम है | अगर भारत पांच लाख किलोमीटर तक सड़क का निर्माण कर लेता है तो विश्व में वह प्रथम देश बन जाएगा | भारत ने अपना जो रिकार्ड बनाया है वो मात्र बीते नौ सालों में किया है |
सड़क निर्माण के अलावा (except road construction)
2014 के बाद से भारत ने करीब डेढ़ लाख किलोमीटर लंबा सड़क नेटवर्क बढ़ाया है | सड़क निर्माण के अलावा कई रिकार्ड भारत ने बनाया है | इसमें सौ घंटे में सौ किलोमीटर तक की सड़क निर्माण का काम एक्सप्रेसवे का हुआ है | बीते साल में एनएचएआई ने करीब 106 घंटे में 75 किलोमीटर लंबा सड़क निर्माण कर के गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड बनाया | टोल कलेक्शन में भी काफी बढ़ोतरी की है और लोगों को लंबे कतार से बचाने के लिए फास्ट टैग जैसे तकनीक लायी गयी, जिससे टोल पर अब जाम नहीं लगता है |
आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे ऐसा है कि (Agra Lucknow Expressway is such that)
देश की सडृकें काफी अच्छी हुई है आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे ऐसा है कि उस पर प्लेन और जरूरत पड़ने पर सेना का जहाज भी उतारा जा सकता है | आज पूरा भारत उत्तर से लेकर दक्षिण तक और पूर्व से लेकर पश्चिम तक सभी जगह सड़क मार्ग से कनेक्ट है |सड़क नेटवर्क भारत में भारत का रोड नेटवर्क उसकी अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और विकास के माध्यम के रूप में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करता है | विश्व में दूसरे बड़े रोड़ जाल वाले देश का श्रेय भारत को मिला है |
सवाददाता हिमांशु वर्मा की खास रिपोर्ट