(www.hapurhulchul.com) सिंभावली के गांव भोवापुर में चोरों ने बंद पड़े दो मकानों से लाखों रुपये के आभूषण चोरी कर लिए पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है | सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि गांव भोवापुर निवासी दीपक कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी |
https://hapurhulchul.com/?p=16674
एक अप्रैल को उनके माता-पिता (His parents on April 1)
उन्होंने बताया कि वह अपने परिवार के साथ गाजियाबाद में रहकर एक सैलून चलाते हैं | उनके माता-पिता गांव में बने एक मकान में रहते हैं | एक अप्रैल को उनके माता-पिता किसी काम से हापुड़ चले गए | तीन अप्रैल को पड़ोसी ने सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है | जिसके बाद वह घर पहुंचा, तो देखा कि उनके घर के सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे | पीडि़त के अनुसार चोर उसके घर से लाखों रुपये कीमत के जेवर चोरी कर ले गए | इसके अलावा गांव के ही रहने वाले अनुज कुमार के घर में भी चोरी की घटना हुई है |
रिपोर्ट दर्ज करने के कुछ ही घंटे बाद (a few hours after filing the report)
सीओ ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई | रिपोर्ट दर्ज करने के कुछ ही घंटे बाद चोरी के आरोपी रोहित निवासी भोवापुर को गिरफ्तार कर लिया गया है | आरोपी के पास से चोरी किए गए आभूषण व अन्य सामान बरामद किया गया है | जिसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आगे कार्रवाई की जा रही है |
सवाददाता हिमांशु वर्मा की खास रिपोर्ट