(www.hapurhulchul.com) देश में हजारों युवा हर साल सरकारी नौकरी परीक्षाओं के लिए काफी तैयारी करते हैं, चाहे वह राज्य सरकार की नौकरी के लिए हो या केंद्र सरकार की नौकरी के लिए हो | लेकिन, इन परीक्षाओं को पास करके केवल सरकारी नौकरी गिने चुने उम्मीदवार को ही प्राप्त हो पति है | क्योंकि उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षाओं के कई चरणों से गुजरना पड़ता है | इसलिए क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसी भी सरकारी नौकरियां हैं, जिनमें किसी परीक्षा में बैठने की आवश्यकता नहीं होती है |
https://hapurhulchul.com/?p=16280
उम्मीदवारों को नियमित रूप से (candidates regularly)
ये नौकरियां 300 से ज्यादा विभागों में उपलब्ध हैं, जिनको बिना पड़े और बिना लिखे परीक्षा में हासिल किया जा सकता है | उम्मीदवारों को नियमित रूप से इस वेबसाइट पर जाकर उपलब्ध रिक्तियों पर नजर रखनी होगी | मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स नियमित रूप से सरकारी नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन जारी करता है, जहां उम्मीदवारो को कोई परीक्षा नहीं देनी होती है | कंटेंट राइटर, एडिटर और रिसर्चर के पदों पर उम्मीदवारों को बिना प्रवेश परीक्षा के नौकरी दी जाती है |
[banner id="981"]