(www.hapurhulchul.com) जेईई एडवांस्ड 2024 की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 27 अप्रैल से होगा शुरू | वहीं, जेईई एडवांस्ड 2024 की परीक्षा 26 मई को आयोजित की जाएगी इस बार इस परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी आईआईटी मद्रास को सौंपी गई है | पहले, रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 21 अप्रैल को शुरू होने वाला था, लेकिन बाद में इसे 27 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया | आवेदन करने की आखिरी तारीख अब 7 मई है | इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
https://hapurhulchul.com/?p=16285
सब उम्मीदवार परीक्षा के दिन तक (All candidates till the day of examination)
जेईई एडवांस्ड 2024 के एडमिट कार्ड 17 मई को जारी किए जाएंगे सब उम्मीदवार परीक्षा के दिन तक अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं | परीक्षा का फाइनल रिजल्ट 9 जून को जारी किया जाएगा | इससे पहले परीक्षा की आंसर की 2 जून को जारी की जाएगी | जेईई एडवांस्ड परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी पहला पेपर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा |
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए (For general category candidates)
इस साल जेईई एडवांस के लिए कट ऑफ मार्क्स बढ़ गए हैं जेईई मेन 2024 में जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम कट-ऑफ 93.2 प्रतिशत है साल 2023 में यह 90.7 और 2022 में 88.4 थी | इस साल ईडब्ल्यूएस (EWS) उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ 81.3 प्रतिशत, ओबीसी (OBC) 79.6, एससी (SC) 60 और एसटी (ST) 46.6 है इस साल 56 उम्मीदवारों ने 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं |
जेईई एडवांस्ड में बेहतर अंक लाने वाले छात्रों का (Students scoring better marks in JEE Advanced)
जेईई मेन 2024 के टॉप 2.5 लाख छात्रों को जेईई एडवांस में बैठने का मौका मिलेगा इसमें सभी कैटेगरी की सीटें पहले से आरक्षित कर दी गई हैं | जेईई एडवांस्ड में बेहतर अंक लाने वाले छात्रों का चयन आईआईटी (IIT) के लिए किया जाएगा | कम से कम 10,000 से नीचे रैंक पाने वालों को ही आईआईटी में जगह मिल सकेगी वहीं देश के टॉप 10 आईआईटी में एडमिशन पाने के लिए छात्रों को 1000 से 3000 रैंक के अंदर स्कोर करना होता है |