(www.hapurhulchul.com) हापुड़ के फ्रीगंज रोड पर कमल डोसा पर प्रेम शर्मा पूर्व सभासद डिश वाले अपनी पत्नी कांग्रेस की पूर्व नगर अध्यक्ष व पूर्व सभासद मोनिका शर्मा के साथ वहां पर डोसा खाने को गए मगर चटनी को लेकर दुकानदार से झगड़ा हो गया |
https://hapurhulchul.com/?p=16070
फोन करके अपने साथियों को बुलाया और (Called his friends and)
पूर्व सभासद प्रेम डिश वाले ने फोन करके अपने साथियों को बुलाया और दुकान में तोड़फोड़ करने लगे दुकानदार के रोकने पर उनके साथ मारपीट भी करने लगे मौके पर किसी ने पुलिस को फोन किया तो पुलिस थाना प्रभारी नीरज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया जिनके नाम पूर्व सभासद प्रेम शर्मा डिश वाले अभिषेक शर्मा सौरभ शर्मा है |
अबरार खान की खास रिपोर्ट
[banner id="981"]