(www.hapurhulchul.com) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपनी अद्भुद हस्तशिल्प के लिए यह क्षेत्र विख्यात है यहां का हैंडलूम दिल्ली, गुडगांव, नोएडा और एनसीआर में विख्यात है | यहां के हस्तशिल्पियों और कारीगरों ने अपने हुनर का लोहा मनवाया है | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को हापुड़ के पिलखुवा के रामलीला मैदान में भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे |
https://hapurhulchul.com/?p=16076
उन्होंने साठा चौरासी के लोगों का (He killed sixty-eighty-four people)
उन्होंने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में क्षेत्र के 16 बलिदानियों के अलावा शिक्षाविद् स्वर्गीय मेघनाथ सिंह शिशौदिया और साहित्यकार लेखक स्वर्गीय शिवकुमार गोयल को नमन करते हुए भाषण की शुरुआत की उन्होंने साठा चौरासी के लोगों का अभिवादन करते हुए कहा कि रामनवनी से अगले दिन ही उन्हें इस क्षेत्र में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है | कल आपने अयोध्या धाम में देखा होगा कि सूर्य वंश के शिरोमणी मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का ठीक दोपहर में 12 बजे भगवान सूर्य की किरणों से कैसे अभिषेक किया गया |
उन्होंने कहा कि पहले चरण का चुनाव (He said that the first phase of elections)
उन्होंने कहा कि पहले चरण का चुनाव कल सम्पन्न हो रहा है दूसरे चरण में गाजियाबाद हापुड़ लोकसभा के प्रत्याशी को चुनकर भेजना है पूरे देश के अंदर एक ही लहर एक ही स्वर गूंज रहा है | जनता की आवाज आज देश की आवाज बन रही है, वो आवाज है फिर एक बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार आज इस नए भारत का दुनिया में सम्मान बढ़ रहा है |
उन्होंने कहा कि जहां भारत (He said that where India)
दिल्ली से मेरठ के बीच दस लेन का हाईवे बन चुका है रैपिड रेल का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है उन्होंने कहा कि जहां भारत 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन दे रहा है वहीं पाकिस्तान में 22 करोड़ लोग भूखे मरने की कगार पर हैं | जितनी पाकिस्तानी की आबादी है उससे अधिक लोगों को यहां मुफ्त में राशन दिया जा रहा है देश के अंदर परिवर्तन का कारण पीएम नरेंद्र मोदी हैं | उन्होंने लोगों से पूछा कि कांग्रेस, बसपा, सपा की सरकारें होती तो क्या यह हो पाता राम मंदिर का निर्माण करवा पाते, जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटवा पाते |
इस अवसर पर क्षेत्रीय मंत्री (Regional Minister on this occasion)
सपा, बसपा और कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश को दंगा और कर्फ्यू की चपेट में ला दिया महीने महीने कर्फ्यू, आज कर्फ्यू नहीं धूम धड़ाके के साथ कांवड़ यात्रा निकलती है | बेटी और व्यापारी दोनों सुरक्षित है सुरक्षा का एक बेहतर माहौल भी दिया गया है उन्होंने पूछा कि क्या सपा बसपा कांग्रेस के लोग ये दे पाते उन्होंने कहा कि 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान है | अभी से तैयारी करो, घर-घर जाकर एक एक वोट को संजोने का काम करें इस अवसर पर क्षेत्रीय मंत्री सतेंद्र सिसौदिया, जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, लज्जारानी गर्ग, क्षेत्रीय विधायक धर्मेश तोमर, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, विभू बंसल आदि मौजूद रहे |
[banner id="981"]