(www.hapurhulchul.com) हापुड़ | जिले के तीनों डिवीजन में 20 करोड़ से कराए जायेगा विद्युतीकरण (बिजनेस प्लान) के कार्यों का ऑडिट केरल की टीम करेगी | हापुड़ में बड़े स्तर पर मिली अनियमितताओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है कि 30 अप्रैल तक इस योजना में कार्य पूरा कराया जाना था, जिसे को लेकर अधिकारियों ने नोटिस भी दिया है |
https://hapurhulchul.com/?p=16015
जिसमे रिवैंप योजना से (In which the revamp plan)
जिले में जर्जर विद्युत लाइनों की बदली करने और ओवरलोड ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि या नए संयोजन लगाए जाने को लेकर जिले के तीनों डिवीजन से एक प्लान तैयार कराया गया था | जिसमे रिवैंप योजना से जो काम छूटे थे, इसमें ऐसे कार्य शामिल है तीनों डिवीजन से 20 करोड़ के प्रस्ताव लिए गए | जिन्हें स्वीकृति मिलने पर तीनों डिवीजन में कार्य शुरू कर दिया गया |
लेकिन शुरूआत में टेंडर प्रक्रिया में (But initially in the tender process)
वैसे तो मार्च महीने में ही काम खत्म किया जाना था, लेकिन शुरूआत में टेंडर प्रक्रिया में काफी समय खर्च हुआ | जिस कारण काम देरी से शुरू हुआ, अधीक्षण अभियंता ने संबंधित ठेकेदारों को 30 अप्रैल तक कार्य पूर्ण करने के आदेश दिए हैं ताकि गर्मियों में निर्बाध सप्लाई मिल सके |
जिले में बिजनेस प्लान के कार्यों की (Business plan works in the district)
हालांकि इन कार्यों में तेजी के बीच किसी तरह की अनियमितता पर ठेकेदार नप सकते हैं, उनका भुगतान भी रोका जा सकता है क्योंकि हाईकमान के आदेश पर जिले में बिजनेस प्लान के कार्यों की गुणवत्ता को परखने के लिए केरल की इंस्टोमेंटेशन कंपनी को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो जिले में हुए कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर प्रेषित करेगी काम में अनियमितता मिलने पर ठेकेदारों का भुगतान भी रोका जाएगा |
[banner id="981"]