(www.hapurhulchul.com) पिलखुवा | छिजारसी टोल प्लाजा के पास एक ऑटो वाले की हुई एंबुलेंस से टक्कर जिसमें ऑटो में सवार छात्रा और चालक घायल हो गए और उन्हें चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया | गाजियाबाद निवासी सुभाष सैनी मंगलवार को अपनी पुत्री अनु को परीक्षा दिलाने के लिए ऑटो में सवार होकर पिलखुवा स्थित कॉलेज जा रहा था | टोल प्लाजा के पास ऑटो पीछे से आया और एंबुलेंस से टकरा गया |
https://hapurhulchul.com/?p=16020
एसएचओ अखिलेश त्रिपाठी का कहना है कि (SHO Akhilesh Tripathi says that)
टकराने के बाद ऑटो में सवार अनु और चालक सद्दाम घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को घर भेज दिया | एसएचओ अखिलेश त्रिपाठी का कहना है कि अभी तक किसी के भी द्वारा थाने पर तहरीर नहीं दी गई है |
[banner id="981"]