रैंक सुनते ही आंखों से छलके खुशी के आंसू, IAS बनना चाहती हैं इशिका
बिजनौर जनपद के लाला रिक्खवदास सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मौहंडिया बिजनौर की छात्रा और इसी गांव निवासी किसान विनीत राजपूत की पुत्री छात्रा इशिका राजपूत ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों को दिया।
इशिका राजपूत ने बताया कि लगन से पढ़ाई की है। बताया गया कि प्रदेश में छठा स्थान पाने की जानकारी मिलने पर इशिका की आंखों से खुशी के आंसू छलक आए।
इशिका राजपूत ने बताया कि उसने निरंतर अपने घर में रहकर तैयारी की और सोशल मीडिया व मोबाइल फोन से दूर रखी। उसका सपना आईएएस बनकर देश की सेवा करना है। उसे लक्ष्य मानकर आगे की तैयारी करनी है।
बता दें कि इशिका राजपूत ने हिंदी में 96, अंग्रेजी में 96, भौतिक विज्ञान में 97, रसायन विज्ञान में 97 और जीव विज्ञान में 96 नंबर हासिल किए हैं।