कई मुकाबले एक तरफा तो कहीं खूब बहाया पसीना
मुजफ्फरनगर। डॉ. सुरेंद्र प्रकाश मेमोरियल मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दिन क्वार्टर फाइनल मुकाबले हुए। खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया। कई मुकाबले एकतरफा हुए तो कई तीन सेट में हार जीत तय हुई। बीडी अग्निहोत्री ने राजेश कुमार को हराया।
प्रकाश चौक स्थित सर्विसेज क्लब में खेले जा रहे मास्टर्स आईटीएफ टेनिस टूर्नामेंट के डायरेक्टर अमित प्रकाश और सचिव विजय वर्मा ने बताया कि मोहित फोगाट ने पुनार भसीन को 7-6, 5-7, 10-8 के अंतर से पराजित किया।
इसके अलावा मृदुल ने श्रेयश भट्ट को 6-3, 6-7, 10-5, राज दत्त ने विपुल वर्मा को 6-4, 5-7, 10-7 के अंतर से हराया। डबल्स के मुकाबले भी खेले गए। अरुण अग्रवाल व मनी मोहन नेहरू ने हेम कुमार पांडेय व नरेश रजोरा से एकतरफा मुकाबले में 6-1, 6-0 के अंतर से जीत हासिल की।
डबल्स में महेंद्र कक्कड़ व उदय माथुर ने श्रीमन व अवदेश सक्सेना को एकतरफा मुकाबले में 6-2, 6-0 के अंतर से मैच जीता। बुधवार को सिंगल्स, डबल्स और मिश्रित युगल के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का समापन 27 अप्रैल को किया जाएगा। अंतिम दिन फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। मंगलवार को जीडी गोयनका स्कूल में भी मुकाबले खेेले गए।
[banner id="981"]