
(www.hapurhulchul.com) हापुड़ | थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला अंबेडकरनगर में चोरों ने सिपाही के बंद मकान को अपना निशाना बना लिया | चोर सीढ़ी के मदद से छत के रास्ते मकान में दाखिल हुए और यहां से हजारों रुपये की नगदी व आभूषण चोरी कर फरार हो गए | इतना ही नहीं मकान के बाहर स्थित सराफ की दुकान में भी चोरों ने कूमल करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली |
अंबेडकरनगर निवासी अजय कुमार यूपी पुलिस में (Ambedkarnagar resident Ajay Kumar in UP Police)
मोहल्ला अंबेडकरनगर निवासी अजय कुमार यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत है और वर्तमान में जिला रामपुर में विजिलेंस में तैनाती है | उसने बताया कि उसकी पत्नी सोमवार की दोपहर बच्चों के साथ मकान का ताला लगाकर अपने मायके गई थी | मंगलवार की सुबह पड़ोसियों ने घर के ताले टूटे देख उसे मकान में चोरी होने की सूचना दी पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने मकान के अंदर साक्ष्य एकत्र किए |
चोरों ने मकान के बाहर स्थित (Thieves located outside the house)
इतना ही नहीं चोरों ने मकान के बाहर स्थित सराफ की दुकान में भी कूमल करने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली | पीडि़त ने बताया कि चोर मकान से करीब पांच हजार रुपये की नगदी व हजारों रुपये की आभूषण चोरी कर ले गए | कुछ दिन पूर्व उसके घर से कुछ ही दूरी पर स्थित गिफ्ट गैलरी को चोरों ने अपना निशाना बनाया था | और यहां से 50 हजार रुपये की नगदी व करीब 15 हजार रुपये का सामान चोरी कर ले गए थे | पुलिस मामले की जांच कर रही है |
[banner id="981"]