(www.hapurhulchul.com) उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में आज बीजेपी से मेरठ हापुड़ लोकसभा प्रत्याशी अरुण गोविल पहली बार पहुंचे जहाँ उन्होंने हापुड़ पहुंचने पर सबसे पहले महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात श्री चंडीमंदिर ,हनुमान मंत्री और गौशाला पहुंचकर दर्शन किये |
https://hapurhulchul.com/?p=15417
जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनकर (Workers wore flower garlands at various places)
इस दौरान जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनकर अपने प्रत्याशी का स्वागत किया तो वही अरुण गोविल में राम की झलक को देखते हुए कार्यकर्ता उत्साहित नजर आए तो वही लोगों की भीड़ भी दर्शनों के लिए उत्साहित नजर आई और सैकड़ो की संख्या में लोगों की जगह-जगह पर इकट्ठा हुए |
उन्होंने लोकसभा चुनाव और (He won the Lok Sabha elections and)
इस दौरान अरुण गोविल ने पक्काबाग़ स्थित गौशाला पर चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया वही उन्होंने लोकसभा चुनाव और अन्य मुद्दों को लेकर प्रेसवार्ता भी की, ओर कहा पूर्व सांसद व वर्तमान हापुड़ विधायक विजयपाल आढ़ती के मार्गदर्शन पर वह हापुड़ मेरठ के विकास को और आगे लेकर जाएंगे |
[banner id="981"]