(www.hapurhulchul.com) हाफिजपुर | थाना क्षेत्र के गांव में पुरानी रंजिश में कुछ लोगों ने घर में घुसकर व्यक्ति पर धारदार हथियारों से हमला कर तोड़फोड़ कर डाली बचाव में आई महिलाओं के साथ भी अभद्रता की पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब दस बजे उसके चाचा खेत से पत्ता गोभी लेकर घर लौट रहे थे |
https://hapurhulchul.com/?p=14819
इसके बाद उसके चाचा ने घर में घुसकर (After this his uncle entered the house)
इसी बीच घात लगाए बैठे गांव के ही इमरान, कामिल, महमूद व रागिब ने धारदार हथियारों से उन पर हमला कर दिया इसके बाद उसके चाचा ने घर में घुसकर दरवाजे की कुंडी लगाकर अपनी जान बचाने का प्रयास किया लेकिन सभी आरोपी उसकी छत से कूदकर घर में दाखिल हो गए और उसके चाचा को जमकर पीटा |
थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि (Police station in-charge Vijay Kumar Gupta said that)
आरोपियों ने बचाव करने आई परिवार की महिलाओं को भी जमकर पीटा और अभद्रता की इतना ही नहीं सभी आरोपी घर में भी तोड़फ़ोड़ कर भाग गए वह अपने घायल चाचा को साथ लेकर थाने पहुंचा यहां पुलिस ने उसे मेडिकल के लिए भेज दिया थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि गांव के ही चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है |
[banner id="981"]