(www.hapurhulchul.com) गढ़मुक्तेश्वर | नगर के जवाहर गंज मंडी में सरसों बेचने के लिए आए किसान से दो शातिरों ने 37000 रुपये ठग लिए आरोपी किसान को एक रुमाल में कागज की रद्दी बांधकर दे गए किसान ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है जनपद अमरोहा के थाना गजरौला क्षेत्र के गांव लठीरा निवासी गुरुदत्त ने तहरीर देते हुए बताया कि वह मंगलवार को ट्रैक्टर-ट्राली से सरसों बेचने के लिए गढ़ की जवाहर गंज मंडी में आया था |
मंडी में ही एक स्थान पर रुककर वह (He stopped at one place in the market and)
सरसों बेचने के बाद वह रुपये लेकर घर जा रहा था मंडी में ही एक स्थान पर रुककर वह ट्रैक्टर पर बैठकर रुपये गिन रहा था तभी बाइक पर सवार होकर आए दो लोगों ने उससे 500 रुपये के खुले देने को कहा, लेकिन उसने मना कर दिया जिसके बाद आरोपियों ने उसे बातों में उलझा लिया, जिन्होंने उसके हाथ से 37 हजार रुपये ले लिए इसके बाद दोनों आरोपियों ने उसे एक रूमाल थमा दिया |
रूमाल में नकदी के स्थान पर (Handkerchief instead of cash)
बदमाशों के जाने के बाद उसने देखा कि रूमाल में नकदी के स्थान पर अखबार की रद्दी थी उसने आरोपियों को काफी तलाश किया, लेकिन उनका कुछ भी पता नहीं चल सका कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटैज खंगाली जा रही है |
[banner id="981"]