(www.hapurhulchul.com) हापुड़ | परिवार नियोजन के लिए अब जिले में 20 और 30 मार्च को शिविर लगाया जाएगा इसमें महिला, पुरुषों को नसबंदी के लिए जागरूक किया जाएगा दरअसल, नसबंदी के कार्यक्रमों में महिलाएं ही आगे आ रही हैं, पुरुष इसमें कोई खास सहयोग नहीं दे रहे आलम यह है कि वर्ष 2021-22 में 1593 और वर्ष 2022-23 में 1790 लोगों ने ही नसबंदी कराई हैं, इसमें 90 फीसदी से अधिक महिलाएं ही शामिल हैं |
डीएम ने प्रगति रिपोर्ट को लेकर (DM regarding progress report)
स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम ने प्रगति रिपोर्ट को लेकर अधिकारियों को सचेत किया था साथ ही 28 और 30 मार्च को बड़ा शिविर लगाने के निर्देश दिए इसी क्रम में सीएमओ डॉ.सुनील त्यागी ने सीएचसी प्रभारियों से कहा है कि, आशा संगिनी, एएनएम और सीएचओ के माध्यम से लक्षित दंपति तक संदेश पहुंचाया जाए |
नसबंदी के इच्छुक लाभार्थियों की (Beneficiaries willing to undergo sterilization)
परिवार नियोजन कार्यक्रम का मूल उद्देश्य लक्षित दंपति तक पहुंचाने के साथ ही नसबंदी के इच्छुक लाभार्थियों की लाइन लिस्टिंग तैयार कराएं उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम में पुरुषों को भी अपनी भागीदारी निभानी चाहिए पुरुष नसबंदी एक मामूली सी शल्य क्रिया है, इसके बाद शारीरिक स्वास्थ्य और वैवाहिक जीवन पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1
जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) सतीश कुमार ने बताया कि मेगा नसबंदी कैंप गढ़मुक्तेश्वर, सिखेड़ा और धौलाना सीएचसी पर 28 मार्च को और हापुड़ सीएचसी पर 30 मार्च को आयोजित किया जाएगा |
[banner id="981"]