(www.hapurhulchul.com) जनपद सहारनपुर के क्षेत्र बड़ा गांव थाना क्षेत्र में ग्राम टपरी के पास नेशनल हाईवे पर काम चल रहा है जिस पर मिट्टी का कार्य ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है और गवर्नमेंट से 3 फीट मिट्टी उठाने का एग्रीमेंट हुआ है लेकिन मिट्टी ठेकेदार अपनी दबंगई दिखाते हुए मिट्टी 9 फीट तक उठा रहे हैं |
https://hapurhulchul.com/?p=14712
ठेकेदार ग्राम वासियों को थाने के (Contractor to send villagers to police station)
जिससे ग्राम वासी ठेकेदार से मिट्टी 3 फुट उठाने के लिए बोलने पर ठेकेदार ग्राम वासियों को थाने के इंस्पेक्टर से डरा धमका कर अपना काम कर रहा है ग्राम वासी राजकुमार खेम सिंह अनिल कुमार संदीप कुमार प्रीतम सिंह कुलदीप कुमार आदि ने खनन विभाग द्वारा एप्लीकेशन लगाने पर भी कोई सुनवाई नहीं होने पर एसडीम महोदय से एप्लीकेशन लगाने पर भी कोई कार्यवाही ठेकेदार पर नहीं की जा रही |
कोई भी अधिकारी ग्राम वासियों की (No officer can help the villagers)
जिससे ग्राम वीडियो में आपस में झगड़ा होने की भी आशंका है कोई भी अधिकारी ग्राम वासियों की शिकायत सुनने के लिए तैयार नहीं है इससे ग्रामवासी बहुत दुखी है और माननीय मुख्यमंत्री जी से भी शिकायत की जिससे उनका कोई समाधान नहीं हो पाया है बताया जाता है जो ठेकेदार मिट्टी उठा रहा है इस ठेकेदार के ग्राम का कोई मंत्री की शह पर ठेकेदार दबंगई दिखाते हुए मिट्टी 3 फीट की जगह 9 फीट उठा रहा है |
आने वाले समय में अगर बरसात होती है तो (If it rains in the coming time)
जिससे ग्राम वासियों को रास्ते की भी समस्या हो चुकी है और आने वाले समय में अगर बरसात होती है तो मकान भी नीचे धसने की आशंका है किसी भी अधिकारी से उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है ऐसा लगता है जैसे इस सरकार में करप्शन फ्री ना हो करके और करप्शन बढ़ रहा है क्योंकि कोई भी अधिकारी इस बात पर बोलने के लिए तैयार नहीं है |
सवाददाता अबरार खास की रिपोर्ट