(www.hapurhulchul.com) बुलंदशहर के कोतवाली डिबाई इलाके के चिरौरी गाँव में आपस में दारु पी रहे दो युवकों में मामूली विवाद पर हत्या दारू पीने में हुए मामूली विवाद में हुई फायरिंग, विनोद नामक युवक ने चलाई गोली, गोली चलने में नेम सिंह को लगी नेम सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी |
https://hapurhulchul.com/?p=14549
परिजनों ने गोली चलाने वाले (The relatives of the shooter)
गुस्साए नेम सिंह के परिजनों ने गोली चलाने वाले विनोद की कर डाली पीट पीट कर हत्या पूरे मामले में डिबाई पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया पूछताछ जारी कोतवाली डिबाई इलाके के गांव चिरौरी में भारी पुलिस बल तैनात बुलंदशहर के कोतवाली डिबाई इलाके के चिरौरी गांव का मामला है |
[banner id="981"]