
Hapur News : स्वर्ग आश्रम रोड पर पिस्टल के बल पर युवक की लात घूसों से की जमकर पिटाई और उसे मारने की धमकी दी
Hapur News: On Swarg Ashram Road, a young man was beaten, kicked and punched at gunpoint and threatened to be killed.
Hapur Crime : (www.hapurhulchul.com) हापुड़ | थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत स्वर्ग आश्रम रोड पर पिस्टल के बल पर युवक की लात घूसों से जमकर पिटाई कर डाली वहीं, जान से मारने की नियत से आरोपी ने कई बार पिस्टल से युवक पर गोली चलाने का प्रयास किया गोली न चलने के बाद आरोपी युवक को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए |
https://hapurhulchul.com/?p=14057
पन्नापुरी निवासी विशाल राणा ने बताया कि (Vishal Rana, resident of Pannapuri, said that)
नगर के मोहल्ला पन्नापुरी निवासी विशाल राणा ने बताया कि 26 फरवरी की रात करीब पौने ग्यारह बजे वह अपने दो दोस्तों के साथ एक शादी में शामिल होकर घर आ रहा था जैसे ही वह स्वर्ग आश्रम रोड स्थित एक अस्पताल के सामने वाली गली में पहुंचा तो सामने से अतुल त्यागी पुत्र रविदत्त त्यागी निवासी मोहल्ला त्यागीनगर, अंकुश पंजाबी निवासी मोहल्ला पटेल नगर व एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें रोक लिया |
JMS में एड्मिशन के लिए संपर्क करे Contact No : 7302252600
और पिस्टल के बल उसके साथ (And with him at gunpoint)
इस दौरान अंकुश पंजाबी ने पिस्टल निकाल अतुल त्यागी को दी और उसे खत्म कर दो की बात कही इसके बाद अतुल त्यागी ने पिस्टल उसकी कनपटी पर लगा दी और पिस्टल के बल उसके साथ मारपीट शुरू कर दी आरोप है कि अतुल त्यागी ने उसे बाइक से जमीन पर गिराकर लात घूसों से जमकर पीटा इतना ही नहीं अतुल त्यागी ने उसे जान से मारने की नियत से कई बार पिस्टल चलाने का प्रयास किया |
इस पर तीनों आरोपी उसे (On this the three accused)
लेकिन पिस्टल से गोली नहीं चल सकी इस पर तीनों आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए इसकी सूचना उसने डायल 112 को भी दी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि पीड़ित युवक की तहरीर पर अतुल त्यागी, अंकुश पंजाबी व एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1