Hapur News : व्यापारियों की समस्या को समय से निस्तारित करे-सीडीओ
Hapur News: Solve the problems of traders in time – CDO
Solve the problems : (www.hapurhulchul.com) हापुड़ 29 फरवरी 2024 | मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापार बंधु की बैठक के दौरान सभी अधिकारियों से व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए बैठक के दौरान व्यापारियों द्वारा नगर पालिका, पुलिस विभाग, विद्युत विभाग, उत्तर प्रदेश परिवहन निगम तथा अन्य संबंधित विभागों से सम्बंधित समस्याओं को रखा |
अधिकारी ने व्यापारियो के लिये (official for traders)
व्यापारियों द्वारा बृजघाट का सौंदर्यकरण, चौपला रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की स्टॉपेज, तथा जनपद में सिटी बस संचालन एवं बसो का ठहराव, विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के उत्पीड़न तथा अन्य सम्बंधित समस्याएं बताई मुख्य विकास अधिकारी ने व्यापारियो के लिये नये विद्युत कनेक्शन मिलने, समय से बिजली बिल उपलब्ध न कराने तथा अन्य शिकायतों पर मुख्य विकास अधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारी से विद्युत कनेक्शन के लिये कैम्प लगाने साथ ही एसे ट्रांसफार्मर जो खुले स्थिति मे है |
JMS में एड्मिशन के लिए संपर्क करे Contact No : 7302252600
विद्युत विभाग के अधिकारी ने बताया की (Electricity department official said that)
उन्हे प्राथमिकता के आधार पर कवर किया जाये उन्होने सख्त निर्देश दिया की किसी भी उपभोक्ता का मनमाने तरीके से विद्युत कनेक्शन को ना काटा जाये विद्युत विभाग द्वारा बिल ना देने की शिकायत पर विद्युत विभाग के अधिकारी ने बताया की व्यव्स्था परिवर्तन के कारण ये समस्या आ रही है आगामी एक माह मे सही हो जायेगी |
इसके अलावा पाश इलाकों मे (Apart from this, in the loop areas)
व्यापारियों ने बाजारो और बृजघाट पर आवारा पशुओं की शिकायत पर मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से आवारा पशुओ के लिये अभियान चलाने के निर्देश दिया इसके अलावा पाश इलाकों मे बंदरो के उत्पात की शिकायत पर मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका और वन विभाग के अधिकारी को समन्वय बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिया |
व्यापारियों का किसी भी विभाग के द्वारा (By any department of traders)
व्यापारियों द्वारा सरकारी बसों को शहर के बाहर-बाहर संचालित होने की शिकायत पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा की एआरएम रोडवेज सरकारी बसो को निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार ही बसो को संचालन कराने के निर्देश दिये मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं को सभी विभाग प्राथमिकता तथा गंभीरता के साथ ही व्यापारियों का किसी भी विभाग के द्वारा उत्पीड़न नहीं किया जाना चाहिए |
इस बैठक में उठाई गई समस्याओं का (The problems raised in this meeting)
उन्होंने कहा कि यह व्यापार बंधु की बैठक व्यापारियों की समस्याओं को उठाने के लिए हैअतः इस बैठक में उठाई गई समस्याओं का निर्धारित समय मे गुणवत्तापूर्ण रूप से निस्तारण कराया जाए जिससे जनपद के व्यापारियों को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े बैठक के दौरान जिला मंत्री जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल श्री प्रवीण कुमार, नगर अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल श्री राकेश शर्मा तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे |