
Hapur News : रोडवेज डिपो में तैनात परिचालक शराब पीकर ड्यूटी पर पहुंचा और यात्रियों से अभद्रता कर बस में खूब उत्पात मचाया
Hapur News: The conductor posted at the Roadways Depot arrived on duty drunk and misbehaved with the passengers and created a ruckus in the bus.
Roadways Depot : (www.hapurhulchul.com) हापुड़ रोडवेज डिपो से धौलाना मार्ग पर चलने वाली बस में तैनात परिचालक शराब पीकर ड्यूटी पर पहुंचा और यात्रियों से अभद्रता कर बस में खूब उत्पात मचाया यात्रियों की शिकायत पर एआरएम ने परिचालक की संविदा समाप्त कर दी है धौलाना मार्ग पर सुबह और शाम हापुड़ डिपो की एक रोडवेज बस का संचालन होता है |
https://hapurhulchul.com/?p=14052
जिसको लेकर यात्रियों की (with which the passengers)
बुधवार को बस पर तैनात परिचालक अजीत शराब पीकर नशे की हालत में ड्यूटी पर पहुंचा रास्तेे में टिकट बनाने के दौरान यात्रियों से नशे में धुत परिचालक ने बदसलूकी की, जिसको लेकर यात्रियों की बहस भी हुई हापुड़ डिपो में बस के पहुंचने पर यात्रियों ने इसकी शिकायत रोडवेज अधिकारियों से की |
इसके साथ ही अन्य चालक और (Along with this, other drivers and)
जिसके बाद परिचालक नशे के हालत में पाया गया और उसकी संविदा समाप्त कर दी गई इसके साथ ही अन्य चालक और परिचालकों को भी शराब पीकर ड्यूटी ज्वाइन करने पर संविदा समाप्ति की कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह का कहना है कि रोडवेज डिपो की छवि खराब करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1