संदिग्ध परिस्थिति में महिला की हुई मौत पुलिस ने पति समेत आठ लोगों के खिलाफ की रिपोर्ट दर्ज
Woman dies under suspicious circumstances, police files report against eight people including husband
गढ़मुक्तेश्वर | मोहल्ला छोटा बाजार में संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत के बाद पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर पति समेत आठ लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है पुलिस ने एक आरोपी को भी हिरासत में लिया है सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि रविवार को बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव गोहरा निवासी शिवम ऊर्फ सचिन ने कोतवाली में तहरीर दी जिसमें उल्लेख किया है |
https://hapurhulchul.com/?p=13890
बच्चे न होने के कारण (due to not having children)
कि उसकी बहन काजल की शादी 29 जून 2021 को मोनी उर्फ मोनू निवासी के साथ हुई थी बच्चे न होने के कारण ससुराल पक्ष के लोग उसकी बहन को आए दिन प्रताड़ित करने लगे और दहेज की भी मांग करने लगे रविवार की शाम को उसकी बहन के ससुर राधेश्याम जोशी, सास राकेश, पति मोनी उर्फ मोनू, बंटी, जेकसरन, सोनू, सुनील जोशी, सोनिया जोशी ने उसकी बहन की फंदा लगाकर हत्या कर दी | इसकी जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे तो काजल मृत मिली सीओ ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1