Hapur News : सरस्वती इन्स्ट्रीटयूट ऑफ मेडिकल साईसेंस में साक्षरता प्रशिक्षण कार्यकम का आयोजन
Hapur News: Literacy training program organized in Saraswati Institute of Medical Sciences
आज दिनांक 27.02.2024 को सरस्वती इन्स्ट्रीटयूट ऑफ मेडिकल साईसेंस, अनवरपुर, पिलखुवा, जिला – हापुड में साक्षरता प्रशिक्षण कार्यकम का आयोजन किया गया है संस्थान में कार्यरत ऐसे कर्मचारी जो पढ़ने एवं लिखने के इच्छुको के लिये संस्थान की उपाध्यक्षक सुश्री रम्या रामचन्द्रन जी द्वारा साक्षरता प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन किया गया |
https://hapurhulchul.com/?p=13886
डॉ० जे०के० गोयल जी ने साक्षरता के बारे में (Dr. J.K. Goyal ji about literacy)
इस अवसर संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ० सौरभ गोयल व चिकित्सा अधीक्षक डॉ० जे०के० गोयल जी ने साक्षरता के बारे में महत्वपूर्ण बाते बताई और साथ ही कहा कि आज के समय में हर एक व्यक्ति को साक्षर होना बहुत ही आवश्यक है साथ ही उन्होने यह भी कहा साक्षरता हेतु संस्थान द्वारा चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को साक्षर करने के लिये निरन्तर प्रयास किया जायेगा |
उनको पढ़ने व लिखने की (to read and write them)
इस अवसर पर संस्थान की उपाध्यक्षक सुश्री रम्या रामचन्द्रन जी द्वारा ऐसे कर्मचारी जो पढ़ने एवं लिखने के इच्छुक है उनको पढ़ने व लिखने की सामग्री का भी वितरण किया गया इस अवसर पर कॉलिज प्रधानाचार्य डॉ० सौरभ गोयल व चिकित्सा अधीक्षक डॉ० जे०के० गोयल, डायरेक्टर आर० दत्त, सचिव श्री नटराजन जी एच०आर० मैनेजर श्रीमती लुकरिशा रूबावथी एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा |