Hapur News : जिला हापुड़ में 6.5 करोड़ रुपये से गांवों का होगा विकास
Hapur News: Villages will be developed in Hapur district with Rs 6.5 crore.
हापुड़ | जिला पंचायत जल्द ही जिले के चारो ब्लॉकों में सड़कें, नाली व खड़ंजों का निर्माण कराएगी इसके लिए विभाग करीब 6.5 करोड़ रुपये खर्च करेगा विकास कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है जिला पंचायत द्वारा गढ़मुक्तेश्वर स्थित जिला पंचायत डाक बंगले की 48 लाख रुपये की लागत से मरम्मत होगी |
https://hapurhulchul.com/?p=13886
निजामपुर की तरफ 12.24 लाख, ततारपुर में 18.72 लाख से (12.24 lakh towards Nizampur, 18.72 lakh towards Tatarpur)
गांव मतनौरा में 31.3 लाख, सपनावत में 43.3 लाख, बंगौली में 10.6 लाख, एटीएमएस कॉलेज गेट से निजामपुर की तरफ 12.24 लाख, ततारपुर में 18.72 लाख से सीसी सड़क का निर्माण कराया जाएगा | गांव लोधीपुर शोभान में बिजलीघर के पास, डहाना में माता मंदिर के पास, सपनावत में पूर्व में नाले का अवशेष कार्य, मुक्तेश्वरा में रजवाहे के पास, काठीखेड़ा में तालाब के पास, खेड़ा में काली नदी की तरफ, झड़ीना में सरकारी स्कूल की तरफ,
मुबारिकपुर में माता मंदिर की ओर, सपनावत में सरकारी अस्पताल से तालाब की तरफ, भोवापुर में जीआर पब्लिक स्कूल की तरफ, मीरपुर में सामुदायिक केंद्र की तरफ, सौलाना में तालाब की ओर, अट्टा धनावली में छोइया की तरफ, नंगौला, गोहरा में छोइया की तरफ, झंडा में काली नदी की तरफ, मुदाफरा में छोइया की ओर, बीरमपुर में कब्रिस्तान की तरफ और माधापुर डेहरिया में संपर्क मार्ग पर करीब ढाई करोड़ रुपये की लागत से नालों का निर्माण कराया जाएगा |
गांव भोवापुर, गोहरा, बिहूनी, रसूलपुर, झंडा, दत्तियाना, लालपुर, बछलौता, बुकलाना, मीरपुर कलां, देहरा, कस्तला, तिसौली, करीमपुर, नानई, झड़ीना, सदरपुर, कोटा हरनाथपुर, झंडा, डहाना, दहपा, सहसपुरा, ट्यिाला, नंगला छज्जू, अट्टा धनावली, जरौठी, सरीकपुर, में करीब ढाई करोड़ रुपये की लागत से खड़ंजे का निर्माण होगा |
Deewan Global School में एड्मिशन के लिए संपर्क करे Contact No : 7618451651 , 7055651651
आरती मिश्रा अपर मुख्य अधिकारी ने बताया की (Aarti Mishra Additional Chief Officer said that)
गांवों में 15 वें वित्त की राशि से नाला व सड़कों का निर्माण कराया जाएगा इसके लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं, प्रक्रिया पूरी होने के बाद दो माह के अंदर कार्य पूरा कर लिया जाएगा |