एनएच-9 पर सोमवार को किसानों का कब्जा और ट्रैक्टर खड़े कर किसानों ने लगाया जाम
On Monday, farmers occupied NH-9 and blocked their tractors by parking them.
हापुड़/गढ़/पिलखुवा | एनएच-9 पर सोमवार को गढ़मुक्तेश्वर टोल प्लाजा से लेकर छिजारसी टोल प्लाजा तक किसानों का कब्जा रहा इस दौरान हाईवे पर ट्रैक्टर खड़े कर किसानों ने जाम लगा दिया गढ़ में तीन घंटे तक टोल प्लाजा किसानों के कब्जे में रहा इस दौरान वाहन बिना शुल्क चुकाए ही गुजरते रहे हापुड़ देहात थाना के सामने भी किसान हाईवे पर लेट गए |
https://hapurhulchul.com/?p=13881
JMS में एड्मिशन के लिए संपर्क करे Contact No : 7302252600
किसानों ने सरकार के खिलाफ (Farmers against the government)
उन्हें हटाने पहुंची पुलिस से नोकझोंक भी हुई किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की किसानों के प्रदर्शन के दौरान जगह जगह भयंकर जाम की भी स्थिति रही भाकियू टिकैत ने 26 फरवरी को ट्रैक्टरों के मुंह दिल्ली की ओर करके प्रदर्शन का एलान किया था पुलिस प्रशासन इस बार किसानों की मंशा भांप नहीं पाया |
दिल्ली-लखनऊ हाईवे स्थित (Located on Delhi-Lucknow Highway)
गढ़ में अल्लाबख्शपुर के पास स्थित टोल प्लाजा पर भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा, दिल्ली-लखनऊ हाईवे स्थित नवीन कृषि मंडी के सामने मंडल प्रवक्ता जीते चौहान, हापुड़ में देहात थाना के सामने हाईवे पर कमल सिंह, चौधरी यशवीर सिंह, टेनपाल सिंह और छिजारसी टोल पर ज्ञानेश्वर त्यागी के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी किसान पहुंच गए पुलिस के रोकने पर किसानों ने हाईवे पर धरना शुरू कर दिया |
दिनेश खेड़ा ने कहा कि (Dinesh Kheda said that)
टोल प्लाजा पर जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा और सीओ के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई दिनेश खेड़ा ने कहा कि जब तक किसानों की सुनवाई नहीं होती, आंदोलन होते रहेंगे आज हाईवे पर दिल्ली की तरफ को मुंह करके ट्रैक्टर खड़े किए हैं, कल दिल्ली जाने से भी उन्हें कोई नहीं रोक सकता ज्ञानेश्वर त्यागी और जीते चौहान ने कहा कि परिणाम चाहे कुछ भी हो, किसान अपनी मांग पूरी कराकर छोड़ेंगे |
Deewan Global School में एड्मिशन के लिए संपर्क करे Contact No : 7618451651 , 7055651651
देश के अन्नदाता पर आज (Today on the country’s Annadata)
उन्होंने कहा कि देश के अन्नदाता पर आज आंसू गैस छोड़ी जा रही है, सरकार उद्योगपतियों को अमीर बनाने जुटी हुई है विरोध प्रदर्शन और धरने के दौरान किसानों ने विश्व व्यापार संगठन मुर्दाबाद लिखा हुआ पुतला फूंका और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इस दौरान गढ़ के अल्लाबख्शपुर में स्थित टोल प्लाजा करीब तीन घंटे तक फ्री रहा |
हाफिजपुर क्षेत्र से किसान (Farmer from Hafizpur area)
किसान एकता संघ के जिलाध्यक्ष सरदार भगत सिंह के नेतृत्व में भी हाफिजपुर क्षेत्र से किसान छिजारसी टोल पर पहुंचे इस दौरान सरदार अमरीश माहल, सतेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, भागतराम सिंह, दिनेश त्यागी, बबली त्यागी, आरिफ प्रधान, जीत सिंह, रविंद्र सिंह, शब्बू चौधरी, जिले सिंह, अरमान अली, अमजद खान, विरेंद्र सिंह, पीके वर्मा, महीपाल चौहान वहा उपस्थित रहे |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1