हापुड किठौर रोड पर मुदाफरा चौकी के पास दो ऑटो की आमने-सामने से हुई टक्कर
Two autos collided head-on near Mudaffra Chowki on Hapur Kithore Road.
बाबूगढ़ | थाना क्षेत्र के अंतर्गत किठौर रोड पर मुदाफरा चौकी के पास दो ऑटो की आमने-सामने से टक्कर हो गई उसमें सवार एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य कई लोग घायल हो गए पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है हापुड-किठौर रोड पर गोहरा गांव के रास्ते के पास यह हादसा हुआ |
https://hapurhulchul.com/?p=13874
लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए (People informed the police)
आमने सामने की भिड़ंत होने के बाद दोनों ऑटो पलट गए आसपास गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए बचाव कार्य शुरू किया ऑटो को सीधा कराकर लोगों को बाहर निकाला हादसे में 68 वर्षीय बुजुर्ग मोहम्मद यूसुफ सैफी गांव महमूदपुर की मौत हो गई |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1