घर में घुसकर आया आरोपी ने महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया
The accused entered the house and tried to rape the woman
सिंभावली। क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने थाने में सीओ आशुतोष शिवम को शिकायती पत्र दिया है जिसने बताया कि 25 जनवरी की दोपहर वह अपने घर में थी इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला एक युवक छत से होकर घर में घुस |
आया आरोपी ने अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया विरोध करते हुए उसने शोर मचाया, तो उसके देवर मौके पर पहुंच गए जिन्हें आता देखकर आरोपी अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1