बाबूगढ़ थाने की चौकी पर तैनात एक महिला दरोगा ने खाया विषैला पदार्थ
A female inspector posted at Babugarh police station consumed poisonous substance
A female inspector posted at the post ; हापुड़। बाबूगढ़ थाने की चौकी पर तैनात एक महिला दरोगा (lady inspector) ने संदिग्ध परिस्थिति (suspicious circumstances) में विषैला (poisonous) पदार्थ खा लिया। जिसे हापुड़ के एक निजी अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है। हालांकि इस मामले में पुलिस अधिकारी और चिकित्सक चुप्पी साधे हुए हैं। चौकी में तैनात दरोगा बुधवार दोपहर ड्यूटी दे रही थीं।
इसी दौरान उनकी हालत बिगड़ गई, मुहं से भी झाग आने लगे। मामले की जानकारी पर उच्चाधिकारियों (high officials) ने संज्ञान लिया। जल्द ही से उन्न्हे नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजन भी इस संबंध में कुछ बोलने को तैयार नहीं थे। हालांकि चर्चा यह है कि महिला दरोगा ने कोई विषैला पदार्थ (poisonous substance) खाया था, जिससे उनकी हालत बिगड़ गयी |