बुलंदशहर ब्रेकिंग
रिपोर्ट जावेद खान
बुलन्दशहर: फिल्मी अंदाज में दबंगों ने युवक को लाठी डंडे से खेत में गिरा गिरा कर पीटा
Bulandshahr: In filmy style, the bullies beat the young man by
throwing him in the field with sticks
लाठी डंडों से पिटाई की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
पड़ोसी गांव के आरोपी गोलू फौजी ने साथियों के साथ मिलकर युवक को बेरहमी से पीटा।
फौजी ने युवक की पिटाई का वीडियो किया सोशल मीडिया पर वायरल।
खेत से पीड़ित धान की पराली लेने गया था पीड़ित युवक, दबंगों ने घेरकर खेत में की पिटाई।
फौजी से रहम की भीख मांगता रहा पीड़ित युवक, आरोपी लाठी से करता रहा युवक की बेरहमी से पिटाई।
घायल पीड़ित युवक को जिला अस्पताल में इलाज के लिए कराया गया भर्ती।
पीड़ित के भाई ने शिकारपुर कोतवाली में दी तहरीर, आरोपी फरार पुलिस जांच में जुटी।
वायरल वीडियो शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के बैरिना जांनीपुर गांव के जंगल का बताया जा रहा है।
[banner id="981"]