
हापुड़ में इस वर्ष अब तक 204 वाहन चोरो को किया गिरफ्तार, 217 वाहनो को किया बरामद
So far this year, 204 vehicle thieves have been arrested in Hapur, 217 vehicles have been recovered.
हापुड़ जनपद में पुलिस ने वाहन चोरों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है। इसके तहत इस दस माह में जिले की पुलिस ने 2023 के जनवरी माह से 5 अक्टूबर तक 204 वाहन चोरों के गिरोह के सदस्य गिरफ्तार करते हुए 217 वाहनों को बरामद किया है।
वाहन चोरों के खिलाफ यह अभियान पुलिस विभाग के वार्षिक कम्पैन कैलेंडर की अनुपालना में चलाया जा रहा है।
गत दस माह से वाहन चोरी करने वाले गिरोह के खिलाफ चल रहे इस अभियान में पुलिस द्वारा इन गिरोह के कब्जे से वाहनों को बरामद किया गया है।
पुलिस इन वाहनों के असली मालिकों का पता लगाने का प्रयास कर रही है ताकि इन वाहनों को उन्हें सुपुर्द किया जा सके।
एसपी ने कहा कि पुलिस वाहन चोरी करने वाले गिरोह के ख़िलाफ़ सख़्त मुहिम चलाए हुए हैं। इस कृत्य में लगे गैंग को तोड़ने के लिए पुलिस ने विशेष सख़्ती कर रखी है और यह मुहिम इस संगठित अपराध को जिले से खत्म करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
हापुड़ नगर,हापुड़ देहात,बाबूगढ़ थाना, पिलखुवा थाना, धौलाना थाना, हाफिजपुर थाना, कपूरपुर थाना, गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली, सिम्भावली थाना, बहादुरगढ़ थाना व ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहन चोरी में संलिप्त गैंग को पकड़ा जा चुका है।
[banner id="981"]