सर्विस रोड गहरे गड्ढे देखकर डीएम हुई नाराज, लापरवाह अधिकारियों को लगाई फटकार,
DM got angry after seeing deep potholes on service road, reprimanded careless officers
हापुड़ डीएम प्रेरणा शर्मा आज जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ के कुचेसर रोड चौपला की सर्विस रोड पर निरीक्षण करने पहुंची
जहां उन्होंने खस्ताहाल सड़क का निरीक्षण किया और लापरवाह अधिकारियों को फटकार भी लगाई। उन्होंने कहा कि सड़क का निर्माण जल्द से जल्द शुरू किया जाए।
फिलहाल क्षतिग्रस्त सड़क की वजह से लोगों को बेहद परेशानी हो रही है। लगातार हादसे भी हो रहे हैं और बीमारियों का खतरा भी पनप रहा है।
डीएम प्रेरणा शर्मा आज कुचेसर रोड चौपला की सर्विस रोड का निरीक्षण करने पहुंची जहां गहरे-गहरे गड्ढे देखकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और एनएचएआई के अधिकारियों को फटकार भी लगाई।
जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा का कहना है कि सोमवार से सर्विस रोड को बनाने का कार्य शुरू किया जाए। जिससे लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
आपको बता दे की सर्विस रोड के गहरे गड्ढों के कारण कई लोग हादसो का शिकार हो चुके हैं। लेकिन लापरवाह अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है।
हालत यह है कि यह सर्विस रोड अक्सर तालाब बनी रहती है जिसकी वजह से लोगो को भी परेशानी होती है हालांकि हापुड़ हलचल ने इस खस्ताहाल सड़क के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था।
[banner id="981"]