प्रेस पर हो रहे हमले को लेकर कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन
Congressmen made a memorandum regarding the attacks on the press.
शुक्रवार को कांग्रेस जन दिल्ली रोड स्थित जिला कलेक्टर कार्यालय पर पहुंचे। जहां उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराते हुए जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ED के सहारे पत्रकारों को प्रताणित कर उन्हें परेशान कर रही हैं।
जो कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर बड़ा हमला हैं। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार अपनी गलत नीतियों का प्रचार करने वाले प्रेस के पत्रकारों पर
तानशाही रवैया अपनाकर ED का दबाव डालकर लोकतंत्र का चौथा स्तंभ जाए जाने वाले प्रेस के पत्रकारों की आवाज को कुचलने जा काम कर रही हैं। जो कि लोकतंत्र की जीती जागती हत्या हैं।
कांग्रेस जनों ने प्रेस मीडिया पर हो रहे हमले की कड़ी शब्दों मे निंदा कर केंद्र की कार्यवाही को शर्मनाक बताया हैं
और महामहिम राष्ट्रपति से मांग की हैं कि ED के दबाव में केंद्र सरकार द्वारा प्रेस मीडिया पर की जा रही कार्यवाही को तुरंत रोकने के लिए केंद्र सरकार को निर्देशित किया जाएं।
जिससे प्रेस, मीडिया के लोग स्वतंत्र होकर अपना कार्य कर सकें और स्वस्थ लोकतांत्रिक परमपाओं का पालन हो सकें।
ज्ञापन देने वालो मे मानवी सिंह वर्मा, विकास त्यागी, जलज तेवतिया, रघुबीर सिंह, सुखपाल गौतम, जकारिया मनसबी, भरतलाल शर्मा, गौरव गर्ग, जितेंद्र अग्रवाल, देवेंद्र कुमार हसन आतिफ, खालिद खान, डॉक्टर वीसी शर्मा, सुबोध शास्त्री, हृदय प्रकाश आदि लोग मौजूद रहे.!