हापुड़ में डेंगू का कहर, संक्रमित मरीजों की बढ़ी संख्या, जानिए क्या हैं इसके लक्षण और उपाय
Dengue havoc in Hapur, increased number of infected patients, know its symptoms and remedies.
जिले में डेंगू अपना कहर बरपाने लगा है। आए दिन नए मरीज सामने आ रहे हैं। जिले में छह और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है।
अब तक मिले मरीजों की संख्या बढ़कर अब 51 हो गई है। उधर जिले के 316 घरों में टीमों द्वारा सर्वे किया गया। जिनमें से कुल 173 घरों में मच्छरों का लार्वा पनपता हुआ पाया गया। सभी स्थानों से लार्वा को नष्ट करा दिया गया है।
प्रत्येक अस्पताल में दस से 15 मरीज डेंगू की चपेट में आकर अपना उपचार करा रहे हैं। इसके अलावा वायरल बुखार का प्रकोप भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हालत यह है कि निजी से लेकर सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की भरमार है।
सीएचसी की 1200 मरीजों की ओपीडी में से करीब 550 मरीज वायरल बुखार के मिल रहे हैं। इनमें से जो मरीज संदिग्ध प्रतीत होता है उनके खून के नमूने लेकर जांच कराई जा रही है।
प्लेटलेट्स का कम होना हमेशा डेंगू नहीं होता चिकनगुनिया व डेंगू के लक्षण एक समान होते हैं। इसलिए जांच जरूर कराएं
जिससे बीमारी का पता चल सके समय से अस्पताल पहुंचने पर डेंगू का सस्ता इलाज है और यह जानलेवा रूप धारण नहीं कर पाता डेंगू मादा एडीज मच्छर के काटने से होता है। यह दिन में काटता है।
क्या हैं डेंगू के लक्षण, तीन से 14 दिन बाद इसके लक्षण दिखने लगते हैं।
– ब्लड प्रेशर में गिरावट ।
– सिर, मांसपेशियों, जोड़ों एवं आंखों के पिछले हिस्से में दर्द होना
– ठंड लगने के बाद अचानक तेज बुखार चढ़ना
• भूख न लगना, चिड़चिड़ापन महसूस करना व कमजोरी लगना