हापुड़ में गर्भवती बेटी को जलाने वाली मां बेटे संग गिरफ्तार
Mother who burnt pregnant daughter in Hapur arrested along with son
युवती का गला रेतकर और पेट्रोल डालकर आग लगाने के मामले में मां-बेटे के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
गांव चित्तौड़ा के चौकीदार सत्तार ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवती 80% जुल्फ चुकी है और मेरठ के अस्पताल में उसका इलाज चला है।
पुलिस ने अस्पताल में युवती के बयान भी दर्ज कर लिए हैं। हालत में सुधार होने पर युवती के बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराए जाएंगे।
यह था पूरा मामला
बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाला युवक माता साथ छोटी बहन को चिकित्सक के पास ले गया था। चिकित्सक ने बताया कि युवती 6 माह की गर्भवती है। मां-बेटे युवती को चित्तौड़ा के जंगल में लेकर पहुंचे।
जहां पहले मधु का धारदार हथियार से गला रहता गया । फिर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मां बेटे को गिरफ्तार कर युवती को अस्पताल में भर्ती कराया था जहां से उसे मेरठ के लिए रेफर किया गया था।
जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही युवती
झूठी शान का शिकार हुई युवती ही नहीं बल्कि उसके गर्भ में पल रहा 6 माह का बच्चा अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। खौफनाक वारदात की जानकारी पर उसकी मदद के लिए ना तो परिवार के सदस्य और ना ही ग्रामीण आए हैं।
ग्रामीणों की मान्यता कुछ समय पहले गांव के ही युवक से युति का प्रेम संबंध शुरू हुआ था इसकी जानकारी युवक व युति दोनों के परिजनों को नहीं थी