हापुड़ में बोले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी
BJP state president Bhupendra Chaudhary said in Hapur
हापुड़ पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक विचारधारा से जुड़े लोगों का संगठन है।
भाजपा के सभी कार्यकर्ता अपने कार्यक्रम अभियानों के माध्यम से लगातार अपने रिपोर्ट कार्ड के साथ जनता के बीच में हैं।
पीएम मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती तक हमारी पार्टी सेवा के काम, रचनात्मक काम और अपने संगठनात्मक विषयों को लेकर लगातार घर घर सम्पर्क बनाये हुए है।
पार्टी 2024 के लोकसभा के चुनाव में जुटी है। पीएम मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी। लोकसभा चुनाव में जीतने वाले प्रत्याशियों को ही रणनीति बनाकर मैदान में उतारा जाएगा।
दैनिक भास्कर के संवाददाता दानिश से बातचीत करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार ने जो भी काम किये उन कामों को लेकर हम जनता के बीच में हैं।
लोकसभा का चुनाव है। मुझे विश्वास है भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश की महान जनता पीएम मोदी को एक बार पुनः प्रधानमंत्री बनाएगी ऐसा हम सबका विश्वास है।
प्रदेश और देश की सरकार समाज के प्रत्येक क्षेत्र के विकास के रूप में कार्य कर रही है। चाहे वो शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो सभी मुद्दों पर कार्य कर विकास की पटकथा लिखी जा रही है।
हापुड़ को 12 वर्ष जिला बने हुए हो गए। लेकिन अभी तक कोई औद्योगिक क्षेत्र नहीं है। इस पर बोलते हुए भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि पूरे प्रदेश में अपराध का स्तर कम हुआ, जिसके बाद आज नई इकाईयां लग रही हैं। हापुड़ भी इससे अछूता नहीं है।
जिला अध्यक्ष नरेश तोमर, विधायक विजयपाल आढ़ती, प्रफुल्ल सारस्वत, श्यामेंद्र त्यागी, पुनीत गोयल, डॉक्टर रमेश अरोड़ा, गौरव रुडकीवाल, अनिरुद्ध, मोहित पाल, राहुल पंडित, सुयश वशिष्ठ, कशिश नारंग समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
[banner id="981"]