रिटायर्ड बैंक मैनेजर से 74 लाख ठगे, सरकार को भी 20 लाख की लगाई चपत
Retired bank manager defrauded of Rs 74 lakh, government also cheated of Rs 20 lakh
हापुड़ में नगर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत गीता कॉलोनी निवासी एक शातिर ने बैंक के सेवानिवृत्त मैनेजर से 74 लाख रुपये ठग लिए।
साथ ही बीस लाख रुपये से अधिक का जीएसटी टैक्स चोरी कर सरकार को भी चपत लगाई। वाणिज्य कर विभाग ने आरोपी को जुर्माने के साथ धनराशि जमा करने के लिए नोटिस जारी किया है।
मोहल्ला अर्जुननगर निवासी सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक राजेश कुमार तेवतिया ने बताया कि कुछ समय पहले उनकी मुलाकात जरोठी रोड स्थित गीता कॉलोनी निवासी वरुण कौशिक से हुई थी।
जिसने उन्हें जराठी रोड पर एक प्लॉट दिखाया। प्लॉट लेने के लिए दोनों के बीच सौदा हो गया। बयाने के तौर पर उन्होंने उसे छह लाख रुपये भी दे दिए।
जबकि प्लॉट के मालिक संजीव गर्ग का काफी समय पहले निधन हो चुका था। इसके बाद आरोपी ने दूसरा प्लॉट दिलाने के नाम उनसे 74 लाख रुपये ले लिए ।
एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी वरुण कौशिक सहित तीन लोगों के खिलाफ ठगी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया जिसके बाद मामला न्यायालय में विचाराधीन है।
मामले की सुनवाई के दौरान आरोपी ने न्यायालय में कहा कि उन्होंने वादी को तीन मकान बनाकर दिए हैं। जिसके लिए उसे वादी से लगभग एक करोड़ 33 लाख रुपये चाहिए थे।
जिसको न्यायालय से दरकिनार करते हुए मामले को ठगी मानते हुए सुनवाई को जारी रखा है। उन्होंने बताया कि न्यायालय में जमा किए गए बिलों में बीस लाख 38 हजार रुपये की जीएसटी टैक्स दर्शाया गया था।
जिसकी जांच होने पर पाया गया कि आरोपी ने सरकार के खजाने में कोई जीएसटी टैक्स जमा ही नहीं किया। जिस पर कार्रवाई करते हुए वाणिज्य विभाग ने जुर्माने के साथ चालीस लाख 75 हजार नो सौ 56 रुपये का टैंक्स जमा करने का आरोपी को नोटिस जारी किया है।