शाहरुख खान के साथ अनबन की खबरों के बीच नाना पाटेकर बोले; मैंने पहले ही कहा था कि तू एक दिन
Amid reports of rift with Shahrukh Khan, Nana Patekar said; I already told you that one day
शाहरुख खान और नाना पाटेकर के बीच दिक्कत की खबरें आती रहती हैं। ऐसा कहा जाता है कि दोनों के बीच अच्छा बॉन्ड नहीं है। कुछ दिनों पहले नाना ने शाहरुख की फिल्म जवान का नाम लिए बिना उनकी फिल्म को लेकर तंज कसा था।
वहीं अब हाल ही में जब शाहरुख को लेकर उनसे बात की गई तो नाना ने काफी अलग स्टेटमेंट दिया। नाना ने बताया कि शाहरुख की पहली फिल्म उनके साथ ही थी और उस वक्त उन्होंने शाहरुख को कुछ ऐसा कहा था कि उनकी वो बात सच साबित हुई।
शाहरुख पर बोले
दरअसल, नाना को शाहरुख की फोटो दिखाई गई और कहा कि इनके बारे में कुछ बोलिए। इस पर नाना कहते हैं, ‘बहुत बेहतरीन कलाकार है। उसकी पहली फिल्म मेरे साथ थी राजू बन गया जेंटलमैन, उससे पहले कोई और रिलीज हो गई थी, लेकिन यही पहली फिल्म थी। मैंने उस वक्त ही पूछ लेना शाहरुख खान से। मैने तभी कहा था कि तू बहुत बड़ा स्टार बनेगा
शाहरुख से दिक्कत नहीं
नाना से फिर पूछा गया कि क्या अभी वह शाहरुख से मिलते हैं तो इस पर नाना ने कहा, ‘जब भी मिलता है वैसे ही मिलता है पहले जैसे। मुझे उससे कोई दिक्कत नहीं है और वो मेरा अपना है मेरा छोटा है तो मुझे उससे कोई दिक्कत क्यों होगी।’
[banner id="981"]