(www.hapurhulchul.com) इस साल की मोस्ट हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2 | सरकटे का आतंक’ पिछले महीने 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसको दर्शकों का काफी जोरदार रिस्पॉन्स मिल रहा है | धमाकेदार ओपनिंग के बाद से ही ये फिल्म लगातार दर्शकों का दिल जीत रही है | रिलीज के एक महीने बाद भी ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से बनी हुई है और ताबड़तोड़ कमाई कर रही है |
रिलीज के 25वें दिन फिल्म ने (On the 25th day of its release the film)
रिलीज के 24वें दिन अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस प्रभास की साल 2016 में आई ‘बाहुबली 2’ के हिंदी वर्जन की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ा था, जो 511 करोड़ का था वहीं, रिलीज के 25वें दिन फिल्म ने पिछले साल रिलीज हुई शाहरुख खान की ‘पठान’ को भी धूल चटा दी है | ऐसे में कम बजट की इस फिल्म ने नया रिकॉर्ड बनाया है | ‘स्त्री 2’ ने अब तक पूरे देश में 516.25 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है |
ऐसे में फिल्म का टोटल कलेक्शन (In this situation, the total collection of the film)
पिछले रविवार को फिल्म ने 10 करोड़ रुपए कमाए | ऐसे में फिल्म का टोटल कलेक्शन 527 करोड़ रुपए हो गया | ये कलेक्शन शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ से भी ज्यादा है, जिसने 524.53 करोड़ रुपए कमाए थे | ‘स्त्री 2’ को काफी समय से कोई टक्कर नहीं मिली है | ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे थे कि कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ शायद ‘स्त्री 2’ को कांटे की टक्कर दे सके, लेकिन फिल्म के सर्टिफिकेट में देरी के कारण फिल्म की रिलीज डेट को टाल दिया गया था | पहले ये फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अभी तक फिल्म की नई रिलीज का खुलासा नहीं हुआ है | हालांकि, फिल्म को UA सर्टिफिकेट मिल चुका है |
[banner id="981"]