गणपति बप्पा मोरया की धुन पर जमकर झूमे श्रद्धालु
Devotees danced to the tune of Ganpati Bappa Morya
शहर में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। नगर के मोहल्ला आर्य नगर स्थित लालपार्क में स्थापित भगवान गणपति का मंगलवार को विशेष पूजन-आरती भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा द्वारा किया गया। इस दौरान महासभा के पदाधिकारियों ने भगवान गणेश से देश की प्रगति व समाज में सुख-शांति के लिए प्रार्थना की
शहर में गणपति उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। कलक्टर गंज स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर, सर्राफा बाजार स्थित पार्क और आर्य नगर स्थित लाल पार्क में भगवान गणपति का उत्सव बड़े स्तर पर मनाया जा रहा है। सुबह-शाम की आरती में काफी संख्या में भक्त पहुंच रहे है।
हर तरफ गणपति बप्पा मोरया का जय-जयकार गूंज रहा है। लाल पार्क में भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा ने पूजा पाठ की। महासभा द्वारा पूजन-आरती के बाद फल- मिष्ठान व भोजन प्रसाद का वितरण किया गया।
महासभा अध्यक्ष पंडित केसी पाण्डेय ने कहा कि 19 सितंबर से चल रहें इस उत्सव का समापन भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा द्वारा 28 सितंबर को किया जाएगा। गणपति विसर्जन धूमधाम के साथ होगा। इसमें ढोल-नगाड़े, डीजे, झांकिया आदि निकाली जाएगी।
भक्तों को प्रसाद वितरण भी होगा। इस अवसर पर संरक्षक हरीश शर्मा, महामंत्री अनिशा पाण्डेय, कोषाध्यक्ष मित्र प्रसाद, धर्मेंद्र बंसल, माधव शर्मा, पंडित अजय पाण्डेय, मोक्ष शर्मा, ऋतू शर्मा, सुमित शर्मा, दीपक अग्रवाल, शारदा शर्मा, तुषार शर्मा आदि शामिल रहे।