हापुड़ में सितंबर में आग उगल रहा सूरज, तपिश से हाल बेहाल
Sun is blazing in Hapur in September, condition is miserable due to heat
हापुड़ में इस बार सितंबर में सूरज आग उगल रहा है। सुबह से ही सूरज की तपिश लोगों का हाल बेहाल कर रही। ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है सुबह शाम के मौसम के तेवर में नरमी देखने को मिल रही है।
हापुड़ में बुधवार की सुबह से ही तेज धूप खिली। जैसे जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे वैसे सूरज की तपिश बढ़ती चली गई। जिससे दोपहर में घर और दफ्तरों से बाहर निकलने वाले लोगों का हाल बेहाल हो गया।
उधर गर्मी में बिजली ट्रिपिंग भी लोगों को परेशान कर रही है। दो दिन से दिल्ली रोड बिजली घर और पटना मुरादपुर बिजली की आपूर्ति गड़बड़ा गई। दिन में 50 से अधिक बार ट्रिपिंग हो रही है। इस कारण इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी नहीं चल पा रहे है