जनपद हापुड़ में डेंगू के दस संक्रमित मिले
Ten infected with dengue found in the district
जनपद हापुड़में डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को जिले में डेंगू के दस नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसके बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 45 पहुंच गई है। डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। जिला अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों में डेंगू के मरीजों के लिए बैड रिजर्व किए गए हैं।
पिछले कई दिनों से मौसम अपने रंग दिखा रहा है। कभी धूप तो कभी मौसम बिगड़ रहा है। ऐसे में बीमारियों का अटैक बढ़ने लगा है। बुखार के साथ जिले में डेंगू के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को जिले में डेंगू के दस नए संक्रमित मरीज मिले हैं।
इसमें सिंभावली, हापुड़ और गढ़मुक्तेश्वर के मरीज शामिल हैं। मरीजों का स्वास्थ्य ठीक बताया जा रहा है। डेंगू के दस नए मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग और गंभीर हो गया है।
जहां पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं वहां टीमें कूलर, फ्रीज, गमलों, ट्रे में लार्वा तलाश रही हैं। लार्वा को तलाशकर नष्ट किया जा रहा है।
डेंगू के मरीजों के लिए 50 बैड रिजर्व
हापुड़ में डेंगू के मरीजों के लिए 50 बैड रिजर्व किए गए हैं। इनमें जिला अस्पताल में 20 बैड, सभी छह सीएचसी में पांच-पांच बैंड शामिल हैं। मच्छरदानी युक्त बैड तैयार किए गए हैं।