हापुड़ जनपद में पांच निरीक्षक सहित 51 पुलिसकर्मियों का तबादला
51 policemen including five inspectors transferred in Hapur district
लाठीचार्ज प्रकरण को लेकर 29 अगस्त से अधिवक्ताओं का आंदोलन जारी है। मामले में बैकफुट पर आए अधिकारियों ने पांच निरीक्षक सहित 51 पुलिसकर्मियों का तबादला किया है
इनमें वह पुलिसकर्मी भी शामिल हैं जो लाठीचार्ज मामले में अधिवक्ता द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में नामजद हैं।
एसपी की कार्रवाई से अब अधिवक्ताओं की हड़ताल खत्म होने के संभावना है। थाना बाबूगढ़ से निरीक्षक संजय पांडेय, बाबूगढ़ से दिलीप सिंह बिष्ट, नगर कोतवाली से बलराम सिंह, अपराध शाखा से बृजेश सिंह व सुरेंद्र सिंह को पुलिस लाइन भेजा गया है।
[banner id="981"]